Breaking

Home ads

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

गणेश विसर्जन कोट्स - Ganesh Visarjan Quotes in Hindi

Ganesh Visarjan Quotes in Hindi & Marathi with Images for WhatsApp & Facebook


Ganesh Visarjan 2020: गणेश विसर्जन के दिन लोग पूजा अर्चना करके और गणेश जी को लाडू का भोग लगाकर पूरे विधिपूर्वक और सत्कार के साथ तालाब , पोखर या फिर नदी किनारे विसर्जित करते हैं | गणेश विसर्जन से पहले लोग 10 दिनों तक लोग गणेश जी की पूजा करते हैं आरतियां करते हैं और विभिन्न पकार के भोग लगा कर गणेश जी को प्रसन्न करते हैं और फिर विसर्जन करते वक़्त उनसे जल्दी आने के लिए कहते हैं

ये धर्म और विश्वास की बात है
कि हम गणेश जी को आकार देते हैं।
लेकिन ऊपर वाला तो निराकार है
और सब जगह व्याप्त है।
लेकिन आकार को समाप्त होना पड़ता है
इसलिए ‘विसर्जन’ करना पड़ता हैं।




श्री गणेश के ज्योति से नूर मिलता हे
सबके दिलो को शुरुर मिलता हे '
जो भी भक्त जाता हे गणेश जी के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता हे

जय श्री गणेश
ॐ गं गणपतये नमः

या अनंत चतुर्दशीच्या दिवशी गणपती बाप्पा आपल्या
सर्व समस्यांसह आपल्याबरोबर येतात तेव्हा आशा करा
की भगवान गणेश तुम्हाला आणि तुमच्या कुटुंबाला आशीर्वाद देतात

खुशियों की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आएं.
आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार, गणेश जी
अपने साथ लाए धन संपत्ति अपार.

Ganesh Visarjan Quotes

Lets hope that Ganpati Bappa takes along
with him all our troubles when he goes home
on this Anant Chaturdashi.. May Lord Ganesha
bless you and your family. Happy Ganesh Chaturthi

आशा करते हैं कि गणपति बाप्पा
इस अनंत चतुर्दशी घर जाने पर
हमारी सभी परेशानियों को
साथ ले जाएँ ।

जय श्री गणेश
ॐ गं गणपतये नमः




Ganesh Visarjan Quotes in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

foot ads