महात्मा बुद्ध के विचार | Quotes By Gautam Buddha In Hindi
दोस्तों इस कहानी में हम भगवान भूढ़ के कुछ ऐसे विचार प्रस्तुत करेंगे जो मनको शांति देंगे- सत्य पर चलने वाला व्यक्ति केवल दो ही गलतियाँ कर सकता है , या तो वो पूरा रास्ता तय नहीं करता या फिर शुरुआत ही नहीं करता
- तुम्हे अपने क्रोध के लिए सजा नहीं मिलती बल्कि तुम्हे अपने क्रोध से ही सजा मिलती हे
- क्रोधित होने का मतलब है जलता हुआ कोयला किसी दूसरे पर फेंकना| जो सबसे पहले आप को जलाता है।
- एक जलते हुए दीपक से भले हजारो दीपक भी जला लो फिर भी दीपक की रोशनी कम नहीं होती।उसी तरह खुशिया बांटने से बढ़ती है कम नहीं होती।
- महात्मा बुद्ध (Buddha) कहते है व्यक्ति को कभी भी भूतकाल (Past) में नहीं फसना चाहिए न ही भविष्य (Future) के सपनो में सिर्फ वर्तमान (Present) पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए यही खुश रहने का एकमात्र रास्ता हे
- गौतम बुद्ध (Buddha) कहते है हजारो लड़ाईया जीतने से अच्छा है आप अपने ऊपर विजय प्राप्त करें फिर हमेशा जीत आपकी ही होगी।
- दुनिया में तीन चीजो को कभी नहीं छिपा सकते – सूर्य चन्द्रमा और सत्य ।
- मंजिल या लक्ष्य को पाने से अच्छा है यात्रा अच्छी हो मंज़िलें अपने आप मिल जाएंगी।
बुराई से बुराई को कभी ख़त्म नहीं किया जा सकता,प्रेम ही हमेशा बुराई को समाप्त कर सकता है।
- जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता
- अंत में ये चीजें सबसे अधिक मायने रखती हैं: आपने कितने अच्छे से प्रेम किया? आपने कितनी पूर्णता के साथ जीवन जिया?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें