Breaking

Home ads

सोमवार, 14 जून 2021

Makhan chor krishna | माखन चोर कृष्ण - Shree krishna Ramanand sagar

Makhan chor krishna

श्री कृष्ण गोकुल के घरों से अपने और अपने दोस्तों के लिए माखन चुरा कर लाते थे जिसे देखने के लिए गोकुल की गोपियाँ कृष्णा को दूर से छुपकर देखा करती थी। 

कान्हा का गोकुल के ग्वालों के साथ माखन की चोरी - माखन चोर कृष्ण - Shree krishna Ramanand sagar

और जब कान्हा को पकड़ लेती थी तो उन्हें यशोदा मैया को शिकायत लगने के बहाने से उनसे अपने साथ नाचने और चमन देने पर ही छोड़ती है। कान्हा माखन लेकर अपने मित्रों के पास पहुँच जाते हैं और उन सबको माखन देते हैं। श्री कृष्ण अपने दोस्तों के साथ एक साथ चोरी करके माखन खाने के योजना बनाते हैं। 

जब सब एक काका के घर मैं माखन चुराने जाते हैं तो एक मित्र की छींक आने के करना काका जाग जाते हैं और सबको भागना पड़ता है। सभी लोग कान्हा की शिकायत यशोदा को करते हैं पर मैया यशोदा नहीं मानती की ऐसा कान्हा करते होंगे। कान्हा गोपियों से शिकायत का बदला लेने किस योजना बनाते हैं। 

श्री कृष्ण अपने साथियों के साथ मिलकर गुलेल से गोपियों की मटकियाँ फोड़ देते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

foot ads