Breaking

Home ads

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

Facebook BFF की सच्चाई | क्या हे Facebook BFF Feature

जानिए फेसबुक BFF की सच्चाई

कई लोग फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं कि कमेंट बॉक्स में बीएफएफ लिखें और पता करें की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नहीं। ये खबरें पूरी तरह से फेक(Fake) हैं। क्योकि ये फेसबुक का एक फीचर है जिसका नाम टेक्स्ट डिलाइट फीचर (Text Delight Feature)  है, जो ऑटोमेटिक किसी कमेंट को ग्रीन, रेड,ऑरेंज  हाइलाइट कर देता है। इतना ही नहीं जब आप उस कमेंट पर दुबारा क्लिक करेंगे तो एनीमेशन दिखेगा 
Facebook BFF Feature


कई लोग फेसबुक पर एक मैसेज/पोस्ट वायरल कर रहे हे की 'फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने आपके अकाउंट को सेफ रखने के मकसद से 'BFF' का आविष्कार किया है। यदि आप इस पोस्ट के कॉमेंट में 'BFF' लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है अन्यथा खतरे में है।'

BFF लिखने पर उसका ग्रीन होना  ये फेसबुक का एक फीचर है। जिस तरह फेसबुक पिछले कुछ दिनों से बधाई लिखने पर रंग चेंज होनी वाला फीचर लाया था, उसी तरह यह फीचर भी है। यहां BFF का मतलब बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर से है। इसे आप किसी अच्छे दोस्त के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आपको एक प्रश्न हो रहा हे की कुछ लोगो का ग्रीन क्यों नहीं हो रहा हे इसका जवाब हे के उन्होंने अपना ब्राउजर या फेसबुक अपडेट नहीं किया होगा। 


टेक्स्ट डिलाइट वास्तव कई अन्य टेक्स्ट के लिए भी काम करता है। जैसे अगर आपक बेस्ट विशेस (Best Wishes), कॉन्ग्रैचलैशन (Congratulations) ,Congrats या Xo  लिखते  हैं तो इसका कलर बदल जाता है।

अगर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' को इनेबल कर ले  

इस सेटिंग को इनेबल करने पर अगर कोई आपका पासवर्ड पता भी कर ले, तो भी आपका प्रोफाइल एक्सेस नहीं कर पाएगा। 



टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे इनेबल करे 

सबसे पहले तो अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लीजिये।

लॉगिन करने के बाद हमे सेटिंग पर जाना है, इसके लिए सबसे ऊपर down arrow पर क्लिक करें और उसमें सेटिंग पर क्लिक करे

या फिर सेटिंग ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://www.facebook.com/settings

सेटिंग पर जाने के बाद आपको सिक्योरिटी एंड लॉगिन पर क्लिक करना है।

सिक्योरिटी एंड लॉगिन के अंदर आपको Settings up extra security में आपको “Use two-factor authentication” पर एडिट (Edit) पर क्लिक करना है।

अगर आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले Add Phone पर क्लिक करे और अपना Phone register करें

Phone number add करने के बाद आपको Two-factor authentication off show कर रहा है वहाँ Setup पर क्लिक करना है।

उसके बाद Popup box में Enable पर क्लिक करें

That’s it, अब आपके facebook account की सुरक्षा के लिए extra security layer जुड़ गया है।

अब जब भी आप किसी अंजान phone/PC में अपने facebook account में लॉगिन करेंगे तो आपको OTP/password पूछा जाएगा जो की आपके Registered Mobile number पर receive होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

foot ads