Breaking

Home ads

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

Shantakaram Bhujagasayanam | Lord Vishnu Shantakaram Lyrics

शान्ताकारं भुजगशयनं - Shantakaram Bhujagasayanam Song Detail :
Show: Mahakaali Anth Hi Aarambh Hai
Singers: Rohit Shastri, Jolly Das Gupta
Music Composer: Jitesh Panchal
Lyrics: Neetu Pandey Kranti
Channel: Colors TV

Shantakaram Bhujagashayanam Prayer to Lord Vishnu

Om Namo Bhagwate Vasudevay
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय II

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं श्लोक

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्

शान्ताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशं हिंदी अर्थ

शान्ताकारं – जिनकी आकृति अतिशय शांत है, वह जो धीर क्षीर गंभीर हैं,
भुजग-शयनं – जो शेषनाग की शैया पर शयन किए हुए हैं (विराजमान हैं),
पद्मनाभं – जिनकी नाभि में कमल है,
सुरेशं – जो ‍देवताओं के भी ईश्वर और
विश्वाधारं – जो संपूर्ण जगत के आधार हैं, संपूर्ण विश्व जिनकी रचना है,
गगन-सदृशं – जो आकाश के सदृश सर्वत्र व्याप्त हैं,
मेघवर्ण – नीलमेघ के समान जिनका वर्ण है,
शुभाङ्गम् – अतिशय सुंदर जिनके संपूर्ण अंग हैं, जो अति मनभावन एवं सुंदर है
लक्ष्मीकान्तं – ऐसे लक्ष्मीपति,
कमल-नयनं – कमलनेत्र (जिनके नयन कमल के समान सुंदर हैं)
योगिभिर्ध्यानगम्यम् – (योगिभिर – ध्यान – गम्यम्) – जो योगियों द्वारा ध्यान करके प्राप्त किए जाते हैं, (योगी जिनको प्राप्त करने के लिया हमेशा ध्यानमग्न रहते हैं)
वन्दे विष्णुं – भगवान श्रीविष्णु को मैं प्रणाम करता हूँ (ऐसे परमब्रम्ह श्री विष्णु को मेरा नमन है)
भवभय-हरं – जो जन्म-मरण रूप भय का नाश करने वाले हैं, जो सभी भय को नाश करने वाले हैं
सर्वलोकैक-नाथम् – जो संपूर्ण लोकों के स्वामी हैं, सभी चराचर जगत के ईश्वर हैं
Shantakaram Bhujagashayanam



Shaanta-Aakaaram Bhujaga-Shayanam Padma-Naabham Sura-Iisham
Vishva-Aadhaaram Gagana-Sadrsham Megha-Varnna Shubha-Anggam|
Lakssmii-Kaantam Kamala-Nayanam Yogibhir-Dhyaana-Gamyam
Vande Vissnnum Bhava-Bhaya-Haram Sarva-Loka-Eka-Naatham ||

Mahakali Ant Hi Arambh Hai Vishnu Music Vishnu Mantra Shantakaram Bhujagasayanam



Shantakaram Bhujagasayanam | Lord Vishnu Shantakaram Lyrics Meaning:

1: (Salutations To Sri Vishnu) Who Has A Serene Appearance, Who Rests On A Serpent (Adisesha), Who Has A Lotus On His Navel And Who Is The Lord Of The Devas,

2: Who Sustains The Universe, Who Is Boundless And Infinite Like The Sky, Whose Colour Is Like The Cloud (Bluish) And Who Has A Beautiful And Auspicious Body,

3: Who Is The Husband Of Devi Lakshmi, Whose Eyes Are Like Lotus And Who Is Attainable To The Yogis By Meditation,

4: Salutations To That Vishnu Who Removes The Fear Of Worldly Existence And Who Is The Lord Of All The Lokas.

निष्कर्ष :
दोस्तो अगर आपको "Shantakaram Bhujagasayanam - शान्ताकारं भुजगशयनं " पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है
हमें उम्मीद है की श्रीहरि के भक्तो को यह लिरिक्स वाला आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। 
अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!🙏 जय श्री कृष्ण 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

foot ads