सनातन धर्म की वैज्ञानिक्ता - हिन्दू धर्म की महानता और उसकी वैज्ञानिकता
हिन्दू धर्म ही एकमात्र श्रेष्ट वैज्ञानिक धर्म है ऐसा नहीं संसार में सनातन विचारधारा के साथ साथ या उससे पहले अथवा बाद में अनेको ऐसी धार्मिक मान्यताएं रही हैं जो विज्ञान से सीधी सीधी जुडी थीअबतक हुए शोधों के अनुसार हिन्दू धर्म, सनातन धर्म या वैदिक धर्म विश्व के सभी बड़े धर्मों में सबसे प्राचीन है। हिन्दू धर्म मूलत: वेदों पर आधारित है, जो अपने भीतर विभिन्न उपासना पद्धतियों, मत, सम्प्रदाय और दर्शन समेटे हुए है।
हिन्दू धर्म के लोग जब एक दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते करते थे तब दुनिया उन पर हंसती थीनम: का एक और अर्थ हो सकता है जो है ‘न + में’ यानी कि मेरा नहीं…सब कुछ आपका। आध्यात्म की दृष्टि से मनुष्य दूसरे के सामने अपने अंहकार को कम कर रहा है।
- हिन्दू धर्म के लोग जब जानवरों की पूजा करते थे तब दुनिया उन पर हंसती थी
- हिन्दू धर्म के लोग जब पेड़ो पोधो और जंगलो की पूजा करते थे तब दुनिया उन पर हंसती थी
- हिन्दू धर्म के लोग जब भोजन में शाकाहार चीज़े लेते थे तब दुनिया हंसती थी
- हिन्दू धर्म के लोग जब योग प्राणायाम करते थे तब भी दुनिया उन पर हंसती थी
- हिन्दू धर्म के लोग जब अपने घर जाने सेपेहले अपने हाथ मुँह और पेरो को धोते थे तब दुनिया उन हंसती थी
- हिन्दू धर्म के लोग जब श्मशान और हस्पताल से आकर स्नान करते थे तब भी दुनिया उनपर हंसती थीऔर जब हिन्दू धर्म के लोग देवी देवताओ की पूजा करते थे तबभी दुनिया उन पर हस्ती थीलेकिन अब कोई नहीं हंस रहा हे बल्कि सब यही अपना रहे हे
- सच ही कहा गया हे हिन्दू धर्म ही नहीं अपितु ये जीवन जीने की कला सिखाता हेलेकिन कईलोग ये बात आज भी नहीं मान रहे हे कुछ लोग आज भी पश्चिमी सभ्यता अपना रहे हेअगर दुनिया हिन्दू पद्धति के खिलाफ जाएगी तो प्रकृति तबाही मचाएगीजितनी गहराई में जाओगे उतनी ही गहराई बढ़ती जाएगी जिसका कोई अंत नहीं
दोस्तोंअंत में बस इतना ही कहेंगे की हिंदू एक धर्म नही या कोइ भी जात नही,
ये तो संकृती है जो सभी मानवजात के भलाइ के लीए है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें