रावण वध - आखिर क्यों मनाया जाता है दशहरा का पर्व - विजया दशमी 2020
रामायण हमें यह सीख देती है कि चाहे असत्य और बुरी ताकतें कितनी भी ज्यादा हो जाएं पर अच्छाई के सामने उनका वजूद एक ना एक दिन मिट ही जाता है. अंधकार के इस मार से मानव ही नहीं भगवान भी पीड़ित हो चुके हैं लेकिन सच और अच्छाई ने हमेशा सही व्यक्ति का साथ दिया है|
इस दिन प्रभु राम ने रावण पर जीत हासिल कर धर्म की रक्षा की थी। हर इंसान में कोई न कोई कमी जरूर होती है। उनके लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है, वे विजयदशमी के दिन अपनी बुराइयों को छोड़ने का प्रण कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें