Devon Ke Dev Mahadev Song lyrics - भोले तेरी नगरी में आके
Bhole teri nagri me aake song lyrics in hindi
ना लगती भूख-प्यास, सारे दुःख भूल जाता हूँ,
तू ही जग दाता है, तू ही विश्व विधाता है,
तू तीनों लोक का मालिक, तू ही सबसे पहले आता है
जाना उस रास्ते पे जो तेरे दर पे जाएगा
देवों के देव, ओ, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा,
देवों के देव, ओ, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
ओ, जय शिव-शंभु महादेव, तेरा डमरू बजता जाएगा,
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावे, बस ओमकार रह जाएगा,
ओह, जय शिव-शंभु महादेव, तेरा डमरू बजता जाएगा,
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावे, बस ओमकार रह जाएगा
Devon ke dev Mahadev song lyrics - सुनने के लिए क्लिक करे
देवों के देव, ओ, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा,
देवों के देव, ओह, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
ओ, नाथों के नाथ, एक तू ही दीनानाथ, तू ही केदार, तू ही सोमनाथ,
तू ही शिव-शंकर, तू ही शंभुनाथ, तू ही जटाधर और तू ही भूतनाथ,
तू ही नागेश्वर, तू ही रामेश्वर, तू ही अंबलेश्वर, तू ही विश्वेश्वर,
तू ही भीमेश्वर, तू ही ध्रुमेश्वर, तू ही है हम सबका महाकालेश्वर
ओ, कैलाश में राज करे, मेरे भोले बाबा जी,
तेरी जटा में गंगा वास करे, मेरे भोले बाबा जी,
ओ, कैलाश में राज करे, मेरे भोले बाबा जी,
तेरी जटा में गंगा वास करे, मेरे भोले बाबा जी
सब है अपूर्ण संगीत बिना - Devon ke dev Mahadev Song lyrics
देवों के देव, ओ, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा,
देवों के देव, ओ , महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा,
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
Devon Ke Dev Mahadev Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video
रामायण के सारे गाने सुनने के लिए यहॉँ क्लिक करे - Ramayan all Song Playlist
राधाकृष्ण के सारे गाने सुनने के लिए यहॉँ क्लिक करे - Radhakrishn all Song Playlist
बहुत ही सुन्दर गाना हैं Devon Ke Dev Mahadev Shiv Hindi Bhajan Lyrics आपको अच्छा लगा तो दुसरो के साथ भी शेयर करे अपने दोस्तों या Facebook या Whatsapp पर शेयर करे और हमें सहयोग प्रदान करे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें