Breaking

Home ads

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

Mahakali Ant hi aarambh hai Dialogue | महाकाली अंत ही आरंभ हे

Mahakali Ant hi aarambh hai dialogue is from the 2017 mythological show Mahakali Anth Hi Aarambh Hai which aired on Colors TV. Saurabh Raj Jain as Shiva (Mahakaal) Pooja Sharma as Mahakali (Maa Parvati) played the lead roles in the show. The show is produced by Siddharth Kumar Tewary under the Swastik Productions banner. You will find here 

अ से अंत अ से आरंभ - Mahakali Ant hi aarambh hai Dialogue 

Mahakali Anth Hi Aarambh Hai Dialogue Detail:
Artist - Vinod Sharma 
Album - Mahakali Anth Hi Aarambh Hai
Serial - Mahakali Telecasted On Colors Tv 
Cast - Pooja Sharma as Mahakali, Saurabh Raj Jain as Shiva, Nikita Sharma, Kanan Malhotra, Shafaq Naaz, Falaq Naaz
Series - Mahakaali – Anth Hi Aarambh Hai  

Mahakali Ant hi aarambh hai Dialogue in hindi


अंत ही आरंभ हे

अ से अंत अ से आरंभ

मोक्ष तू प्रकाश तू

मार्ग तू संसा रक्षक तू

अंत तू आरंभ तू

काली तू महाकाली तू

Mahakali Ant hi aarambh hai Dialogue

अत्याचार की ज्वाला में जब जब सृष्टि जली  हे
तब तब पार्वती से एक महाकाली जन्मी हे

दिया  उसने सृष्टि को अपनी
अपार शक्ति का प्रमाण
जिससे वे खुद थी अनजान

आनंद और आंशु की एक ही राशि हे गौरी
आंनद जब सीमा पार कर जाता हे
तो आँखों में आंशु आ ही जाते हे

नारी बाण  हे नारायण और हम प्रत्यंचा
प्रत्यंचा का पीछे हटना आवश्यक हे
उसी प्रकार नारी को अपने बल का भार हो
इसके लिए पुरुष का पीछे हटना आवश्यक हे

नारी अगर शंका त्याग दे तो स्वयं शंकर बन जाती हे
अंत ही आरंभ  हे

स्त्री पर जब भी कोई संकट आता हे
तो सदैव पुरुष के पास क्यों चली आती हे
अपनी रक्षा स्वयं क्यों नहीं करती ?

अपमान जब स्त्री का होता हे
तो प्रतिकार स्वयं क्यूँ नहीं लेती

अपना युद्ध स्वयं हे लड़ना होता हे पार्वती
क्यूंकि जो विजय दुसरो की सहायता से मिलें
उसे विजय नहीं दया केहते हे  

दीपक  सूरज का मार्गदर्शन

कैसे कर सकता हे पार्वती?
तुम शक्ति का महासागर हो
तुम्हारे भीतर छुपे तेज को
तुम्हे खुद ही ढूँढना होगा
फीर जिसे लक्ष्य पाना हो
उसे यात्रा स्वयं करनी पड़ती हे

कौन हु में ? क्या हे मेरा परिचय ?
तुम सब की रक्षक हो पार्वती
एक चेतना हो भक्तो के लिए आशा
और पापियों के लिए चेतावनी हो तुम
शक्ति हो जो काल से परे हे

महाकाल हु में और तुम महाकाली

शक्ति के बिना शिव शव हे
अबला शब्द में बल बहुत हे गौरी
तुम शिव की पत्नी शिव का आधा भाग हो

पति के रूप में महादेव का चयन किया हे गौरी तुमने
उत्तरदायित्व तो उठाना ही होंगा

कल का चयन ही आज का परिणाम बनके
सामने आता हे
चयन का अंत ही परिणाम का आरंभ  हे

अविश्वास का अंत ही
आत्मविश्वाश का आरंभ  हे


महाकाली अंत ही आरंभ हे के सारे गाने सुनने के लिए यहॉँ क्लिक करे  - Mahakali - Anth Hi Aarambh Hai all Song Playlist


रामायण के सारे गाने सुनने के लिए यहॉँ क्लिक करे  - Ramayan all Song Playlist


राधाकृष्ण के सारे गाने सुनने के लिए यहॉँ क्लिक करे  - Radhakrishn all Song Playlist


हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल "Mahakali Anth Hi Aarambh Hai Dialogue Lyrics" महाकाली अंत ही आरम्भ है अंत ही आरंभ हे बहुत पसंद आया होगा। Mahakali Anth Hi Aarambh Hai dialogue Lyrics के बारे में आपके क्या विचार है हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी राय भी हमे कमेंट करके बता सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

foot ads